प्रभु का साथ, दुनिया की बात

माना प्रभु मैंने तेरा कहा लोगों ने टोका हर पल सदा करो भला या फिर बुरा टोके इंसान हर पल सदा फिर ठाना मैंने एक दिन यहां अब ना रुंकू किसी वजह मानू सिर्फ तेरा कहा इरादा यही मेरा पक्का रहा जब से ना सोचा लोगों का कहा तब से आज तक खुश हूं सदा राह में हो कठिनाई भला डरु क्यों जब तेरा साथ है सदा ...